सुपौल. समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में शुक्रवार को मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में एग्रीस्टैक योजना (डिजिटल फसल सर्वेक्षण एवं किसान पंजीकरण) की प्रगति की समीक्षा के लिए गठित स्टीयरिंग कमेटी की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पन्न हुई. इस महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी कौशल कुमार, अपर समाहर्त्ता राशिद कलीम अंसारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी पप्पू कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहभागिता की. बैठक के दौरान डिजिटल फसल सर्वेक्षण एवं किसान पंजीकरण से संबंधित कार्यों की अद्यतन प्रगति, चुनौतियां और समाधान की दिशा में उठाए गए कदमों पर विस्तृत चर्चा की गई. इस परियोजना का उद्देश्य राज्य में कृषि क्षेत्र को डिजिटल रूप से मजबूत बनाना एवं किसानों को सटीक और पारदर्शी लाभ प्रदान करना है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्टीयरिंग कमेटी की बैठक appeared first on Naya Vichar.