नया विचार समस्तीपुर– वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर संगीत विभाग की स्नातक संगीत प्रतिष्ठा सत्र 2021-24 की छात्रा नेहा चंद्रन को विश्वविद्यालय में कला संकाय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त होने पर कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी ने गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। इस उपलक्ष्य में वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुरमें प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा ने टॉपर नेहा चंद्रन को पुष्प माला पहनाकर, केक और मिठाई खिलाकर अभिनन्दन किया । प्रधानाचार्या प्रो सिन्हा ने नेहा की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि नेहा पर महाविद्यालय को गर्व है। नेहा का मेहनत, लग्न और निष्ठा दूसरे छात्राओं के लिए प्रेरणा है । महाविद्यालय के संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पुष्कर कुमार झा ने बधाई देते हुए कहा कि नेहा ऐसे ही जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सर्वोच्च हासिल करें और अपने परिवार और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें।गौरतलब है कि नेहा चंद्रन का संगीत स्नातकोत्तर की पढ़ाई हेतु दिल्ली विश्वविद्यालय में नामांकन हुआ है। मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक प्रो अरुण कुमार कर्ण, डॉ विजय कुमार गुप्ता, डॉ नीतिका सिंह , डॉ मधुलिका मिश्रा , डॉ स्मिता झा, डॉ मोनी शर्मा, डॉ लालिमा ,डॉ स्वीटी दर्शन ,डॉ शबनम, डॉ रेखा, डॉ शालिनी, डॉ नेहा कुमारी जयसवाल आदि ने नेहा के उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रा अंजली कुमारी, निकिता कुमारी, प्रिया कुमारी, मोती, कुमकुम, शालु, अनुष्का, मुस्कान आदि ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी।