बैठक कर लोगों ने किया एलान, कहा, अब तक नहीं हो सका है विकास फोटो- गया- 01- बैठक में शामिल वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के लोग वरीय संवाददाता, गया जी निगम के वार्ड नंबर 29 के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में लोगों ने बैठक कर नाली निर्माण की मांग की. लोगों ने कहा कि नाली नहीं बनाया गया, तो विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार किया जायेगा. अब तक इस कॉलोनी के बारे में जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया है. लोगों का कहना था कि पहले यहां घरों की संख्या कम होने के चलते मेडिकल परिसर में पानी जाता था. अब मगध मेडिकल की ओर से बाउंड्री कर दिया गया है. पानी मोहल्ले में ही जमा रहता है. पानी के रुख को भी मोड़ना होगा. ताकि, यहां से सीधे पानी नाला बनाकर बाहर निकाला जा सके. इस कॉलोनी में 15 रोड हैं. बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने साफ कहा कि अब आश्वासन से बात बनने वाली नहीं है. काम पर ही विश्वास किया जायेगा. स्थानीय पार्षद रणधीर कुमार गौतम ने कहा कि निगम की बैठकों में उनकी ओर से हर बार नाला बनाने की मांग की जाती है. निगम के पास अधिक फंड नहीं होने के चलते अब तक काम नहीं हो सका है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के लोग करेंगे नाली नहीं बनाये जाने पर वोट का बहिष्कार appeared first on Naya Vichar.