बगहा. चौतरवा में हरिहर साह की 60 वर्षीय पत्नी मंजू देवी की मौत मामले में परिजनों के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 727 बगहा-बेतिया मार्ग पर बड़गांव चौक के समीप मृतका का शव को रख करीब आधा घंटा विद्युत विभाग के दोषियों पर कार्रवाई करने और मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. जिसकी सूचना मिलते ही नगर थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल पहुंचकर परिजन व आक्रोशित लोगों को काफी समझा बुझाकर सड़क से जाम हटाया. इसके साथ ही पुन: सुचारू रूप से यातायात बहाल हुआ. वही मृतक के पुत्र अमरेश साह, उब्बू साह, प्रदीप साह सहित दर्जनों लोगों ने विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सहित कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ जेल भेजने के साथ ही मुआवजे की मांग किया है. गौरतलब हो कि सड़क जाम के दौरान एंबुलेंस के आने पर आक्रोशित लोगों ने मानवता दिखाते हुए एंबुलेंस को रास्ता दिया, जो सराहनीय पहल है. वहीं नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि घटना से संबंधित लिखित आवेदन दे. ताकि पुलिस विभागीय स्तर पर जांच पड़ताल करते हुए पीड़ित को उचित न्याय दिलाया जा सके.
मृतका के परिजनों ने लगाया आरोप
मृतका की बहू निर्मला देवी और पति हरिहर साह ने बताया कि शुक्रवार की शाम बिजली विभाग के कर्मचारी अचानक उनके घर पर पहुंचकर बिजली चेक किया और बताया कि आप लोग चोरी से बिजली जलाते है. इसके बाद बिजली कर्मी अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे. उन लोगों ने कहा कि एक लाख रुपये लगेगा नहीं तो जेल जाना पड़ेगा. इस बात से आहत 60 वर्षीय मंजू की तबीयत बिगड़ने लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी.
बोले विद्युत कार्यपालक अभियंता
इस संदर्भ में विद्युत कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि सभी आरोप बेबुनियाद व निराधार है. विभाग द्वारा मार्च क्लोजिंग को लेकर अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए सहायक अभियंता, कनीय अभियंता समेत विद्युत कर्मी शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर अभियान चला बकाया बिल वसूली कर रहे है. साथ ही स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए माइनस मीटर वाले को समय से रिचार्ज करने की सलाह दे रहे है. वही मंजू देवी मौत मामले में उन्होंने बताया कि मृतका के पति हरिहर साह के नाम से विद्युत कनेक्शन है. जिनका मीटर 256 रुपया माइनस में चल रहा था. जिसको विद्युत कर्मियों की टीम ने सुझाव देते हुए शीघ्र ही रिचार्ज करने का सुझाव दिया था. लेकिन विद्युत कर्मियों द्वारा उपभोक्ता पर किसी प्रकार का जोर दबाव नहीं दिया गया है. जो भी आरोप लगाया जा रहा है वह गलत व निराधार है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post वृद्ध स्त्री की मौत मामले में सड़क जाम कर किया प्रदर्शन appeared first on Naya Vichar.