शेखपुरा. चाक चौबंद व्यवस्था में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई शेखपुरा में तेज हो गई है. पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जहां लगातार छापेमारी की जा रही है. वहीं, आए दिन वारंटियों एवं अपराधियों को पकड़े जाने का सिलसिला भी जारी है. इसके साथ उन्होंने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में वैसे इलाकों को भी चिन्हित किया जा रहा है जहां संभावना है कि गरीब तबके के लोगों को डरा धमका कर वोट प्रभावित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि लोगों को डरा धमकाकर वोट प्रभावित करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा .उन्होंने आम लोगों से भी किसी प्रकार की सूचना पर इसकी जानकारी त्वरित पुलिस को दिए जाने की अपील की.इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि शेखपुरा पुलिस द्वारा पर्याप्त संख्या में निरोधात्मक कार्रवाई की गई है.
10 हजार लोगों के विरुद्ध कारवाई
करीब 10 हजार लोगों के विरुद्ध 126 पीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई है ,जिसमें 6000 लोगों से बॉन्ड भी भराया गया है. सीसीए के तहत कार्रवाई को लेकर 167 लोगों को चिन्हित किया गया है .डीएम के निर्देश पर 100 लोगों के विरुद्ध आदेश भी पारित किया गया है जो प्रतिदिन संबंधित थानों में हाजिरी दे रहे हैं .गुंडा तत्व के लोगों को थाने में बुलाकर गुंडा परेड भी कराया जा रहा है .इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च एवं छापेमारी की जा रही है .उन्होंने कहा कि जिले में पहले से ही चार कंपनी सीआरपीएफ की थी. बीते दिन सीआईएसएफ की तीन कंपनी शेखपुरा पहुंच चुकी है जबकि एक कंपनी बुधवार की रात्रि तक आ जाएगी. जरूरत के अनुसार और भी कंपनी जल्द ही यहां पहुंच जाएगी.उन्होंने बताया कि थानों को लगातार अभियान चलाए जाने को लेकर सख्त निर्देश दिया गया है. लगातार चलाए जा रहे अभियान के दौरान अब तक कई अपराधियों को पकड़ा जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post वोट प्रभावित करने वालों को किया जा रहा चिह्नित appeared first on Naya Vichar.