प्रतिनिधि, बैरकपुर
उत्तर 24 परगना के अड़ियादह में कथित तौर पर जयंत सिंह के गिरोह के एक सदस्य को एक व्यवसायी पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम राहुल मलिक है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित व्यवसायी संजीव मान्ना ने दक्षिणेश्वर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि सोमवार रात कमरहट्टी नगरपालिका के वार्ड नंबर 12 के अंतर्गत अड़ियादह के विंध्यवासिनीतला इलाके में खाना लेकर आ रहे थे. इसी दौरान वहां जयंत सिंह के करीबी राहुल मलिक और सुब्रत नियोगी उर्फ बाबू ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर सोमवार रात संजीव मान्ना की जमकर पिटाई की थी.
शिकायत के बाद ही मंगलवार रात बेलघरिया इलाके से दक्षिणेश्वर थाने की पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर लिया. वहीं सुब्रत की तलाश की जा रही है. मालूम हो कि जयंत सिंह अड़ियादह कांड का मुख्य आरोपी है, जो फिलहाल जेल में है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post व्यवसायी पर हमले के आरोप में जयंत गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.