पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ विश्वकर्मा मंदिर के खुदीराम बोस रोड दुर्गामंदिर इलाके में मकान के छज्जे को लेकर पुराने विवाद में व्यापारी को घर से बुला कर बुरी तरह पीटने और फिर लोहे के रॉड से वार करके मार डालने के मुख्य आरोपी राकेश जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना के 19 दिनों बाद मुख्य आरोपी को लेकर कांकसा थाने की पुलिस ने बुधवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया, जहां से उसे सात दिनों की पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया. मामले में आरोपी राकेश जायसवाल के दो बेटे और उसकी पत्नी भी अभियुक्त हैं, जिन्हें पुलिस तलाश रही है. इस संबंध में कांकसा के एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने बताया कि मुख्य आरोपी राकेश जायसवाल से रिमांड में पूछताछ की जायेगी. अन्य आरोपी भी जल्द ही पुलिस के शिकंजे मे होंगे. मिली जानकारी के मुताबिक गत सात मार्च को छज्जा विवाद को लेकर व्यापारी कपिल देव जायसवाल(55) को उनके घर से आरोपी पड़ोसी ने बाहर बुलाया और फिर अपने दो बेटों व पत्नी के साथ मिल कर कथित तौर पर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. फिर उनके सिर पर लोहे के रॉड से वार कर दिया. इससे बुरी तरह जख्मी कपिल देव जायसवाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के 16वें दिन उन्होंने दम तोड़ दिया.
घटना के बाद पीड़ित परिवार के बेटे रोहित जायसवाल की शिकायत पर गत आठ मार्च को ही कांकसा थाने में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. घटना के बाद मुख्य आरोपी राकेश जायसवाल सपरिवार अपना घर व दुकान बंद कर फरार हो गया था. राकेश के बेटे शनि व शिवम और पत्नी सुधा जायसवाल भी नामजद अभियुक्त हैं. मामला दर्ज कर जांच के क्रम में पुलिस ने आरोपियों के कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी, पर कोई हाथ नहीं लगा. आखिरकार मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी राकेश जायसवाल को पुलिस ने दबोच लिया. आरोपी राकेश जायसवाल को गिरफ्तार कर कांकसा थाने ले जाया गया. वहां से उसे दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. इधर, दिवंगत कपिल देव जायसवाल के बेटे रोहित जायसवाल ने कहा कि हत्या के मामले में फरार सभी अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए, साथ ही उन्हें कानूनी प्रक्रिया के जरिये कड़ी सजा दिलायी जाये.
रोहित के मुताबिक छज्जे को लेकर विवाद से कई बार जायसवाल संगठन और कबाड़ी पट्टी संगठन को अवगत कराया गया था. पर दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने राकेश जायसवाल को समझाया भी था, लेकिन आरोपी किसी की नहीं सुन रहा था. हत्या की घटना के बाद भाजपा पंचायत सदस्य पंकज जायसवाल, पानागढ़ कबाड़ी पट्टी संगठन, डिस्पोजल मोटर पाटर्स एंड स्क्रैप डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण सिंह ,पानागढ़ जायसवाल समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश चंद्र जायसवाल ने दुख जताया था. मामले में पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने की अपील की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post व्यापारी की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.