रीगा. व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड चुनाव को लेकर नामांकन के प्रथम दिन वर्ग एक से अध्यक्ष पद के लिए चंदेश्वर पूर्वे, सदस्य के रूप में राकेश राय, सरोज कुमार, नथुनी साह, वर्ग 2 से इसराइल मियां, उपेंद्र सिंह, पुकार राम, सीता राम प्रसाद व अशोक कुमार ने अपना- अपना नामांकन प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में दाखिल किया. ज्ञात हो कि रीगा व्यापार मंडल का चुनाव प्राधिकार द्वारा निर्धारित किया गया है. नामांकन के प्रथम दिन सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन दाखिल किया गया. मौके पर पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, रजनीश रंजन, राकेश भूषण सिंह, भोपाल कुमार सिंह, राम सुधार राय, राम हुलास राय, अजीत कुमार, गणेश महतो व संजीव कुमार चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post व्यापार मंडल चुनाव को लेकर नामांकन शुरू appeared first on Naya Vichar.