कोलकाता. सिलीगुड़ी से भाजपा विधायक शंकर घोष को दो दिन अस्पताल में रहने के बाद बुधवार को छुट्टी दे दी गयी. उनके दाहिने हाथ के लिगामेंट में चोट आयी है. अब उन्हें दवा लेनी होगी. दूसरी ओर मालदा उत्तर से घायल सांसद खगेन मुर्मू की हालत स्थिर है. सांसद का ब्लड शुगर लेवल बढ़ा हुआ है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार इस वजह से अभी सर्जरी संभव नहीं है. पिछले सोमवार को भाजपा के दो जनप्रतिनिधियों सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष को जलपाईगुड़ी के प्राकृतिक आपदा प्रभावित नागराकाटा इलाके का दौरा करने के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा. उन पर हमले किये गये. बुधवार सुबह माटीगाड़ा अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद शंकर घोष ने बताया कि उनके दाहिने हाथ के लिगामेंट में चोट लगी है. अब उनकी हालत पहले से बेहतर है. उन्होंने कहा कि घटना पूर्वनियोजित थी. उन्होंने दावा किया कि दीदी-दीदी कहते हुए भीड़ उनकी ओर दौड़ी. पुलिस को बताने के बाद भी उन्होंने किसी भी तरह का सहयोग नहीं किया. अस्पताल के सूत्रों के अनुसार सांसद को ज़्यादा बातचीत करने से मना किया गया है. अगर उनकी शारीरिक स्थिति में थोड़ा सुधार होता है, तो सर्जरी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post शंकर घोष को मिली अस्पताल से छुट्टी appeared first on Naya Vichar.