बाजपट्टी. प्रखंड की रसलपुर पंचायत वासुदेवपुर में आयोजित पांच कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ में तीसरे दिन रविवार को बच्चों का मुंडन, दीक्षा संस्कार, शिक्षण संस्कार, यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया. बच्चों को सच बोलना, झूठ न बोलना, नशाखोरी से बचना, गरीब असहायों की मदद करना व झगड़ा न करने आदि का संकल्प दिलाया गया. इस दौरान हवन यज्ञ, गायत्री मंत्र व महामृत्युंजय मंत्रोच्चारण से आसपास का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. शाम पांच से आठ बजे तक प्रज्ञा पुराण का पाठ के दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए थे. हरिद्वार से आए कथा वाचक धर्मेंद्र ने कथावाचन किया. मौके पर सीतामढ़ी पुनौरा गायत्री मंदिर के पुजारी उमेश कुमार, मदन कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर से आए परिव्राजक निरंजन श्रीवास्तव, योगेश जी, सुशील जी, सुरेंद्र बाबू, शशि बाला गुप्ता समेत अन्य शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ में बच्चों को दिये गये कई प्रकार के संस्कार appeared first on Naya Vichar.