सिमडेगा. नगर भवन में शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल रूआर 2025 अभियान के तहत जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला हुई. मौके पर ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपायुक्त अजय कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु ने किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी अतिथियों को पौधे देकर स्वागत किया. उन्होंने कार्यक्रम की उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्कूल रूआर कार्यक्रम 2025 को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों की भागीदारी जरूरी है. स्कूल रूआर 2025 अभियान का उद्देश्य विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना तथा ड्राॅप आउट बच्चों और आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है. उपायुक्त समेत अन्य वक्ताओं द्वारा ड्राॅप आउट बच्चों और आउट ऑफ स्कूल बच्चों को जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्कूल से जोड़ने की बात कही गयी. उपायुक्त ने कहा कि कोई भी बच्चा अनामांकित न रहें. कहा कि जिलास्तरीय पदाधिकारी लगातार डाटा का विश्लेषण कर अभियान की निगरानी करें. उन्होंने पदाधिकारियों को समय पर अभियान के सफल क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए रचनात्मक प्रयासों पर जोर दें. जो शिशु विद्यालय नहीं जा रहे हैं, उनके घरो में जाकर अभिभावकों से बात करें. कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को शिक्षित करना ही समग्र शिक्षा का मूल उद्देश्य है. शिक्षा की मुख्यधारा में आकर जब शत-प्रतिशत लोग शिक्षित होंगे, तब ही समग्र शिक्षा का उद्देश्य पूर्ण होगा. इसके लिए शिक्षा विभाग, समाज के जागरूक लोग और ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े जनप्रतिनिधि सभी को आगे आकर अपने क्षेत्र को आगे आने की जरूरत है. उन्होंने 24 व 25 अप्रैल को प्रखंड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विधायक, जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख, मुखिया समेत अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थित सुनिश्चित करने की बात कही. मौके पर उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश केरकेट्टा, जिला कृषि पदाधिकारी मुनेंद्र दास, जिला परिषद उपाध्यक्ष सोनी पैकरा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित बीआरसी, शिक्षक समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करायें : डीसी appeared first on Naya Vichar.