शराबबंदी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है. गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में अपराधियों की बहार है. प्रशासन अपराध रोकने में पूरी तरह से नाकाम है. नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि शरारबबंदी को प्रशासन ठीक ढ़ंग से लागू नहीं कर पाई है. चुनाव के बाद महागठबंधन की प्रशासन बनी तो वह इस कानून में बड़ा बदलाव करेंगे और ताड़ी को शराबबंदी से अलग करेंगे. प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी पूरी तरह प्रशासन पर आक्रामक नजर आएं.
शराबबंदी की वजह हुई 12 लाख लोगों की गिरफ्तारी
तेजस्वी ने शरारबंदी कानून पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में जहरीली शराब से अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. 1 अप्रैल 2016 से 31 अगस्त 2024 तक 12 लाख से ज्यादा लोगों की शराबबंदी के चलते गिरफ्तारी हुई है. मद्य निषेध विभाग ने 5 लाख 43 हजार 326 और 6 लाख के करीब लोगों को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

शराबबंदी में सिर्फ दलित और अतिपिछड़ा को किया गया गिरफ्तार
शराबबंदी में सिर्फ दलित और अतिपिछड़ा समाज के लोगों की ही गिरफ्तारी हुई है. हर घंटे 18 हर दिन 426 और हर महीने 12 हजार 800 लोगों की गिरफ्तारी होती है. हमारी प्रशासन बनने पर पासी समाज की रोजी-रोटी के लिए ताड़ी को शराबबंदी से बाहर करेंगे. पहले की तरह व्यवस्था करेंगे. मुख्यमंत्री की नीरा योजना बिल्कुल तरीके से असफल रही है.’
CM का चेहरे कोई भी हो, मुझे फर्क नहीं पड़ता: तेजस्वी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने तेजस्वी से महागठबंधन के CM फेस पर भी सवाल किया. इस पर उन्होंने कहा, ‘महागठबंधन में CM का चेहरे कोई भी हो, मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं अपने काम में लगा हूं. जनता तय करेगी आगे क्या होगा.’
इसे भी पढ़ें: Supaul: बीवी की बेफाई से आहत पति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा, “उसके साथ हमेशा खुश रहना”
इसे भी पढ़ें: Bihar: बिहार के इन रेलवे स्टेशनों पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, 51 करोड़ की लागत से होंगे रिडेवलप
पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी : Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी स्त्रीओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ
The post शराबबंदी को लेकर तेजस्वी यादव ने किया बड़ा ऐलान, कहा- प्रशासन बनी तो कानून में करेंगे बदलाव appeared first on Naya Vichar.