जमुई. सदर थाना क्षेत्र के अगहरा गांव में शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के दौरान एक होमगार्ड का जवान घायल हो गया. बताया जाता है कि उत्पाद पुलिस की टीम अवैध शराब कारोबार की सूचना पर उक्त गांव में कार्रवाई करने पहुंची थी. जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार रात उत्पाद पुलिस की टीम गुप्त सूचना पर कार्रवाई करने अगहरा गांव पहुंची थी. उत्पाद पुलिस को यह सूचना मिली थी कि गांव में अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा है. इसके बाद जब पुलिस की टीम वहां पहुंची तो कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. जिन्हें पकड़ने की कोशिश में होमगार्ड का जवान भीम सिंह जख्मी हो गया. हालांकि, इस दौरान पुलिस ने पीछा कर अगहरा निवासी गुलशन पासवान को गिरफ्तार किया. जिसके पास से शराब भी बरामद किया गया है, जबकि एक अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा. जिसकी पहचान कर ली गयी है. बाद में घायल जवान भीम सिंह का इलाज भी करवाया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया की फरार तस्कर की पहचान कर ली गयी है और जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post शराब तस्कर को पकड़ने के दौरान होमगार्ड का जवान घायल appeared first on Naya Vichar.