संवाददाता, पटना होली के दौरान अवैध शराब निर्माण पर रोक को लेकर मद्यनिषेध विभाग के साथ ही जिलों में खोले गये उत्पाद थाने लगातार सक्रिय हैं. शराब तस्करी रोकने के लिए शहरी क्षेत्र में भी ड्रोन की मदद ली जा रही है. दियारा क्षेत्र के साथ ही शहरों के होटल, रेस्तरां, ढाबा और लाइन होटलों के आसपास यह ड्रोन विशेष नजर रख रहे हैं. इसके लिए करीब 45 ड्रोन को लगाया गया है. मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि पूरी कार्रवाई की मुख्यालय स्तर से माॅनीटरिंग की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post शराब निर्माण और तस्करी की ड्रोन से रखी जा रही निगरानी appeared first on Naya Vichar.