कोडरमा. जिले के सबसे बड़े किताब विक्रेता फर्म शर्मा बुक सेंटर में प्रशासनिक छापेमारी बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही़ मंगलवार देर शाम को शुरू हुई छापामारी बुधवार को सुबह में नगर पर्षद द्वारा सिलिंग की कार्रवाई के बाद रूकी़ हालांकि, जांच का नेतृत्व कर रही एसडीओ रिया सिंह के अनुसार शर्मा बुक सेंटर से जुड़े मामलों की विस्तृत जांच जारी है़ प्रथम दृष्टया निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को बेची जाने वाली किताबों में ओवर प्रिंटिंग किये जाने की पुष्टि हुई है़ मामले में जांच के लिए आयकर विभाग व वाणिज्य कर विभाग से भी संपर्क किया गया है़ इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी़ जानकारी के अनुसार निजी विद्यालयों की मनमानी व किताबों को हर साल बदल कमीशनखोरी की शिकायत गत दिन अभिभावक संघ ने डीसी मेघा भारद्वाज से की थी़ संघ का आरोप था कि किताबों में ओवर प्रिंटिंग भी की जाती है़ शिकायत के आधार पर डीसी के निर्देश पर मंगलवार शाम को जांच के लिए एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में टीम ने तिलैया थाना के पास संचालित शर्मा बुक सेंटर में छापेमारी की़ इस दौरान कई किताबों में ओवर प्रिंटिंग मिली़ टीम यहां के बाद तिलैया थाना के पीछे स्थित बुक सेंटर के मालिक के घर पर पहुंची़ हालांकि, देर रात इस आवासीय परिसर को खुलवाया नहीं जा सका़ ऐसे में रात भर पुलिस का पहरा बैठाया गया़ देर रात आवास में रहनेवाले लोगों ने खुद को अंदर बंद कर रखा. गेट नहीं खोला गया़ रात भर पुलिस का पहरा रहने के बाद सुबह में एसडीओ दोबारा जांच के लिए पहुंची़ इस दौरान सेंटर के मालिक ने एसडीओ को अपने बचाव में दलील रखी़ संचालक का कहना था कि सभी किताबों का बुक सेलर के यहां का बिल प्रस्तुत करेंगे़ एसडीओ ने बिल प्रस्तुत करने का निर्देश दिया़
ओवर प्रिंटिंग मशीन की थी अफवाह, निकली पैकिंग मशीन
बताया जाता है कि टीम को सूचना मिली थी कि सेंटर के मालिक के आवासीय परिसर में संचालित गोदाम सह दुकान में किताबों पर ओवर प्रिंटिंग को लेकर मशीन रखी गयी है़ हालांकि, रात में आवासीय परिसर के नहीं खुलने पर सुबह में जब टीम पहुंची तो वहां एक मशीन तो दिखी, पर वह ओवर प्रिंटिंग की नहीं थी़ अधिकारियों के अनुसार यह पैकिंग मशीन थी
आवासीय परिसर के वाणिज्यिक उपयोग पर कार्रवाई
इधर, जांच के दौरान यह पाया गया कि शर्मा बुक सेंटर का संचालक अपने आवासीय परिसर का वाणिज्यिक उपयोग कर रहा है़ ऐसे में एसडीओ के निर्देश पर नगर पर्षद की टीम ने आवासीय परिसर में संचालित गोदाम सह दुकान को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया़ नगर पर्षद ने संचालक दिवाकर शर्मा को नोटिस जारी कर 25 अप्रैल तक स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा है़ जारी पत्र के अनुसार एसडीओ, सीओ व नगर पर्षद की संयुक्त टीम के औचक निरीक्षण में शर्मा बुक स्टोर व आवासीय स्थल पर बुक व्यापार से संबंधित अनियमितता पायी गयी. साथ ही होल्डिंग टैक्स और व्यापार अनुज्ञप्ति की जांच की गयी, जिसमें भी अनियमितता पायी गयी. इसके अलावा आवासीय परिसर का गैर आवासीय उपयोग कर बिना अनुज्ञप्ति के व्यवसाय किया जा रहा है़ यह झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 455 का उल्लंघन है़ ऐसे में उक्त परिसर को सील करते हुए परिसर एवं उसके अंदर रखी गयी सामग्री की सुरक्षा की पूरी जिम्मेवारी संचालक को ही दी गयी है़
2015 में भी पड़ा था छापा, बाद में मामला शांत
शर्मा बुक सेंटर में प्रशासनिक छापामारी का यह पहला मामला नहीं है़ इससे पहले वर्ष 2015 में भी जिला प्रशासन की टीम ने इस किताब दुकान में छापामारी की थी़ साथ ही थाना के पीछे स्थित आवासीय परिसर में भी जांच की गयी थी. शुरुआत में अधिकारियों ने गड़बड़ी मिलने की बात कही थी, पर बाद में यह मामला शांत हो गया था़
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post शर्मा बुक सेंटर में मिली गड़बड़ी, गोदाम सह दुकान सील appeared first on Naya Vichar.