आरा.
शहर के विभिन्न इलाकों की सड़कों पर सोमवार को ट्रैफिक जाम से लोगों को परेशान होना पड़ा. आलम यह था कि लोगों को मिनटों का सफर तय करने में घंटे लग गये. स्कूल बस में सवार शिशु उमस भरी गर्मी में भूख-प्यास से बिलबिलाते रहे. वहीं चौक-चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान बेबस नजर आये. शहर के धर्मन चौक, गोपाली चौक, बिजली रोड, सब्जी गोला रोड, आरण्य देवी मंदिर रोड, महादेवा रोड, जेल रोड समेत अन्य इलाकों में सोमवार को ट्रैफिक जाम से लोगों को दो-चार होना पड़ा. ट्रैफिक जाम के कारण वाहनों की कौन कहे लोगों को पहले पैदल चलना भी दूभर हो गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की दोनों ओर फुटपाथ पर अतिक्रमण से प्रतिदिन ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. इतना ही नहीं दोनों ओर बेतरतीब ढंग से बाइक पार्किंग से जाम की समस्या और भी विकराल हो जा रही है. ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी ट्रैफिक जाम हटाने के बजाय शहर में सिर्फ गणेश परिक्रमा करती है.
आरण्य देवी मंदिर की ओर जानेवाले रास्ते में अतिक्रमण से हो रही परेशानी शहर की अधिष्ठात्री देवी मां आरण्य देवी मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन मंदिर की ओर जानेवाले रास्ते के दोनों ओर अतिक्रमण से स्थिति और भी खराब हो जा रही है. दुकानदार फुटपाथ पर ही दुकान सजा लेते हैं. ऐसे में श्रद्धालु भक्तों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि जाम में के दौरान उचक्के एवं जेबकतरा किसी का मोबाइल और पर्स पर भी हाथ साफ कर लेते हैं. लोगों का कहना है कि मंदिर में प्रतिदिन वीआइपी मूवमेंट होता है. नेता, न्यायिक पदाधिकारी, पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी वह काफी दूर दराज से लोग दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन सड़क की दोनों फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियों के कब्जा जमाने से उन्हें आने-जाने में काफी कठिनाइयों होती है. बावजूद इसके अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती. यह आलम सुबह नौ बजे से रात्रि 10 बजे तक रहता है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन, निगम प्रशासन एवं पुलिस से मांग की है कि फुटपाथ पर कब्जा जमा अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई कर उनसे जुर्माना वसूले. अतिक्रमण से बिजली रोड बना बिचली गलीशहर का बिजली रोड पुराने समय में चर्चित सड़कों में शुमार होता है। इस रोड में खोवा तथा अन्य सामानों की थोक में खरीद-बिक्री होता है. रोड के दोनों ओर अतिक्रमणकारियों ने बिजली रोड को बिजली गली का दर्जा दिलवा दिया है. दुकानदार अपने दुकान की आधी से ज्यादा सामान को सड़क पर ही डिस्प्ले में लगा देते हैं. ऐसे में लोगों को आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बिजली रोड होकर पुलिस- प्रशासन की गाड़ी भी नहीं आती जाती है. इसलिए अतिक्रमणकारियों का मनोबल और बढ़ जाता है. इतना ही नहीं रोड पर ही लोग बाइक खड़ी कर सामानों की खरीदारी करते रहते हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post शहर की सड़कों पर ट्रैफिक जाम से हाल बेहाल appeared first on Naya Vichar.