सुपौल. नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त 10 स्मार्ट टॉयलेट लगाए जाने की योजना बनाई गई है. इस परियोजना के पहले चरण में 05 स्मार्ट टॉयलेट लगाए जा रहे हैं. नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह स्मार्ट टॉयलेट जल रहित मूत्रालय प्रणाली से लैस होंगे. जिससे पानी की बचत के साथ-साथ स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. मुख्य पार्षद ने कहा कि शहर की बढ़ती जनसंख्या और स्वच्छता की आवश्यकता को देखते हुए इस पहल को प्राथमिकता दी गई है. उन्होंने बताया कि आगामी महीनों में शेष 05 स्मार्ट टॉयलेट भी लगाए जाएंगे, जिससे नागरिकों को सार्वजनिक स्थलों पर बेहतर स्वच्छता सुविधाएं मिल सकेंगी. नगर परिषद की इस पहल को शहरवासियों ने सराहा है और उम्मीद जताई है कि इससे सुपौल शहर स्वच्छता अभियान में एक नई मिसाल कायम करेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post शहर में लगेगा स्मार्ट टॉयलेट, पहले चरण में पांच स्थानों पर हो रहा निर्माण appeared first on Naya Vichar.