: सिटी एसपी के नेतृत्व में नगर डीएसपी वन व टू ने की कार्रवाई
: अहियापुर थाने से तीन व सिकंदरपुर से पांच की हुई गिरफ्तारी
: 123 पुड़िया स्मैक, नौ पुड़िया गांजा व 2900 रुपये नकदी मिला
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर में ड्रग्स सप्लाई के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की गयी है. सिटी एसपी विश्वजीत दयाल की मॉनिटरिंग में अहियापुर व सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में की गयी छापेमारी में पांच स्त्री समेत आठ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान अहियापुर थाना के चाको छपरा निवासी माला देवी, अहियापुर थाना के विजय छपरा के अमरजीत कुमार, मिठनपुरा थाना के मालीघाट शिबू कुमार सुथांलिया, सिकंदरपुर थाना के झील नगर के सुशीला देवी, अखाड़ाघाट की सुशीला देवी, बच्ची देवी, राजवंती देवी और विनोद कुमार शामिल है. पकड़ाये धंधेबाजों के पास से 123 पुड़िया स्मैक, नौ पुड़िया गांजा व 2900 रुपये नकदी बरामद किया गया है. पकड़े गए धंधेबाजों के खिलाफ अहियापुर व सिकंदरपुर थाने मे एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पकड़ाए धंधेबाजों से पूछताछ करने के बाद पुलिस उनको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद में जुट गयी है.
सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर नगर डीएसपी वन सीमा देवी व टू विनिता सिन्हा के नेतृत्व में अहियापुर व सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों के ठिकाने पर छापेमारी की गयी. इस दौरान अहियापुर के दादर पुल के पास से स्मैक की डिलीवरी करने आयी मीनापुर के चाको छपरा के माला देवी को 40 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ के आधार पर अहियापुर के सहबाजपुर से विजय छपरा निवासी अमरजीत कुमार व मिठनपुरा के मालीघाट निवासी शिबू कुमार सुथांलिया को स्मैक व नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट झील नगर से राधा देवी, सुशीला देवी, बच्ची देवी, विनोद कुमार व राजवती देवी को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से मादक पदार्थ व गांजा बरामद किया गया है.
पति के जेल जाने के बाद माला देवी ने संभाला स्मैक सप्लाई का नेटवर्क
अहियापुर पुलिस के हत्थे चढ़ी स्त्री स्मैक धंधेबाज के पति रघुनाथ महतो पूर्व में मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. उसके जेल जाने के बाद माला देवी ने पूरा नेटवर्क संभाल लिया. मीनापुर से स्मैक की पुड़िया लेकर अहियापुर, सिकंदरपुर, मिठनपुरा, नगर थाना क्षेत्र में छोटे- छोटे धंधेबाजों को सप्लाई करती थी. सिटी एसपी ने कहा कि शहर में स्मैक सप्लाई के नेटवर्क में अधिकांश स्त्रीएं शामिल है. पुलिस उनको चिन्हित करके गिरफ्तार करेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post शहर में स्मैक तस्करों के ठिकाने पर छापेमारी, पांच स्त्री समेत आठ धंधेबाज गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.