प्रतिनिधि भवानीपुर (पूर्णिया). प्रखंड की शहीदगंज पंचायत के वार्ड संख्या 4 में रविवार की रात करीब 9.30 बजे आग लगने से एक छह वर्षीय मासूम की मौत हो गयी, जबकि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना मो लजीम के घर में हुई. घटना के वक्त गृहस्वामिनी संजीना खातून अपने चार बच्चों के साथ सो रही थीं. जानकारी के अनुसार, रात में अचानक घर में आग लग गयी. संजीना खातून किसी तरह तीन बच्चों को लेकर बाहर निकलने में सफल रहीं, लेकिन सबसे बड़ा बेटा असीजम उर्फ अलीजाम (6 ) अंदर ही रह गया. जब तक ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, असीजम की जान जा चुकी थी. उसका शव घर के अंदर चौकी पर मिला. आग से घर में रखा कपड़ा, बर्तन, जेवर, जरूरी कागजात, खाने-पीने का सामान और कुछ पालतू बकरियां भी जल गयीं. घटना के बाद मो लजीम की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य बेसुध हो गये. इधर, भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पुअनि विकास कुमार को दलबल के साथ मौके पर भेजा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया है. ——————– सीओ ने की घटनास्थल की जांच, कहा-मिलेगा मुआवजा सूचना मिलते ही सीओ ईशा रंजन, राजस्व कर्मचारी धीरेंद्र कुमार के साथ मौके पर पहुंचीं और पीड़ित परिवार को तत्काल राहत सामग्री मुहैया करायी. उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 20 हजार रुपये अनुदान की राशि दी जाती है. इसमें से 12 हजार रुपये मंगलवार को पीड़ित परिवार को दिया जायेगा. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी. इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य दस्तावेज जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. —————— परदेश से घर लौट रहा मासूम शिशु का पिता ग्रामीणों ने बताया रोजी-रोटी के लिए मो लजीम करीब डेढ़ माह पूर्व परदेश काम करने के लिए गया है. परिवार के भरण पोषण के लिए वहां से रुपया भेजा जाता है. घटना की जानकारी मिलते ही वह घर के लिए प्रस्थान कर गया है. फोटो:-14 पूर्णिया 12-बच्चा का फाइल फोटो. 13- जला हुआ घर. 14- मृतक के दादा से जानकारी लेतीं सीओ ईशा रंजन.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post शहीदगंज में भीषण अगलगी में एक शिशु की मौत, लाखों की क्षति appeared first on Naya Vichar.