सिमडेगा. स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान देने वाले वीर शहीद तेलंगा खड़िया की 216वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. तेलंगा खड़िया स्मारक स्थल में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त अजय कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर रनियर खलखो आदि शामिल हुए. उपस्थित लोगों ने वीर शहीद तेलंगा खड़िया को श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर तेलंगा खड़िया स्मारक स्थल समिति के लोगों ने सरना विधि से पूजा अर्चना कर वीर शहीद तेलंगा खड़िया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. उपायुक्त ने उस स्थल की सौंदर्यीकरण करने के लिए नगर परिषद प्रशासक पदाधिकारी समीर बोदरा को आवश्यक कार्य योजना बनाने की बात कही. समिति के सदस्यों ने वहां पर पानी की व्यवस्था, शेड निर्माण कराने की मांग रखी. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की, सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग, विशाल तिर्की, पप्पू कुमार, पुष्पा कुल्लू समेत नगर परिषद कर्मी उपस्थित थे.
वीर शहीद तेलंगा खड़िया का शहादत दिवस मना
बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ प्रिंस चौक स्थित शहीद तेलंगा खड़िया का शहादत दिवस मनाया गया. मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. बताया गया कि शहीद तेलंगा खड़िया का जन्म एक कृषक परिवार में हुआ था. जब अंग्रेज हुकूमत की दस्तक झारखंड के पठारी क्षेत्र तक पहुंची, तो तेलंगा खड़िया ने इसका डट कर विरोध किया. साथ ही जुरी पंचायत नामक संगठन बना कर अपने शिष्यों को लाठी, तलवार, तीर, धनुष व गदा चलाना का प्रशिक्षण दिया. उन्होंने खड़िया समाज को संगठित कर अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह कर दिया. एक दिन जब तेलंगा खड़िया बसिया थाना के कुम्हारी गांव में जुरी पंचायत के सदस्यों के साथ सभा कर रहे थे, तो अंग्रेजों ने उन्हें पकड़ लिया और कलकता भेज दिया. वहां वह 18 वर्षों तक जेल में रहे. 1859 में उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया. 23 अप्रैल 1880 में सिसई अखाड़े में जब उन्होंने प्रशिक्षण शुरू करने से पूर्व प्रार्थना करने के लिए सिर झुकाया, तो निकट की एक झाड़ी में छुपे बोधन सिंह नामक व्यक्ति ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी. कार्यक्रम में पारंपरिक खड़िया विधि-विधान से खड़िया पहान किशन पहान व हुकुम पहान द्वारा पूजा की गयी. मौके पर क्लेमेंट टेटे, जोसेफ सोरेन, संजय पॉल केरकेट्टा, एंथोनी बागवार, पुनीत कुल्लू, फभियान कुल्लू, फुलकारिया डांग, लक्ष्मण केरकेट्टा, कल्याण टेटे, सुनील बाघवार, विजय बाघवार, संजय टेटे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post शहीद तेलंगा खड़िया की पुण्यतिथि मनायी गयी appeared first on Naya Vichar.