पौआखाली. आगामी ईद और रामनवमी को लेकर बेहतर विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु गुरुवार को पौआखाली थाना में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. इसमें सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहारों को मनाने पर विचार-विमर्श किया गया. थानाध्यक्ष ने उपस्थित गणमान्य लोगों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने तथा आपसी भाइचारगी और प्रेम सद्भाव की भावना के साथ ईद और रामनवमी के पर्व को मनाने की अपील की है. थानाध्यक्ष ने कहा त्यौहारों के दौरान धार्मिक और संवेदनशील स्थानों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी और बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी. अशांति और अफवाह फैलाकर विधि व्यवस्था में खलल डालने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. रामनवमी जुलूस आदि के दौरान तय रूटचार्ट को फॉलो किया जाएगा. भावनाएं भड़काने वाले नारे और अस्त्र प्रदर्शन पर पर पूरी तरह रोक रहेगा. बैठक में मौजूद नगर के मुख्य एवम उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि पूर्व पंसस प्रदीप सिन्हा, नौशाद आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कामरान खान, सरपंच प्रतिनिधि ताजेमुल हुसैन खान आदि ने भी पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया है कि पूर्व के भांति इस बार भी पुलिस प्रशासन को भरपूर सहयोग रहेगा और ईद रामनवमी का पर्व पूरी सादगी सिद्दत प्रेम सद्भाव के साथ ही मनाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं ईद व रामनवमी, अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई appeared first on Naya Vichar.