संवाददाता, पटना
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है. रविवार को नयी दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर शाम को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सलाह-मार्गदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 101 सीटों के लिए उम्मीदवारों को अनुमोदित किया है. यह सूची एनडीए गठबंधन के समीकरण और विधानसभा क्षेत्रों में जातीय‑सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए तैयार की गयी है. उम्मीदवारों के नामों की औपचारिक घोषणा 13 अक्तूबर को कभी भी हो सकती है. भाजपा नेतृत्व ने उम्मीदवारों का नाम फाइनल करने में स्थानीय नेतृत्व और बूथ‑स्तर के कार्यकर्ताओं की फीडबैक को भी अहम माना है. इस आधार पर कुछ विधायकों के टिकट काट दिये गये हैं. दरभंगा की अलीनगर सीट पर नया चेहरा होगा. सूत्रों का कहना है कि पीएम ने उम्मीदवारों के चयन में सक्रियता, और विकास कार्यों में अनुभव को प्राथमिकता दी है.
रामकृपाल, सम्राट, मंगल, चौबे व जनक राम लड़ेंगे चुनाव !
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय,पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, जनक राम और अश्वनी चौबे केे चुनाव लड़ने पर चर्चा हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगल पांडेय सीवान, सम्राट चौधरी और रामकृपाल पटना जिला तथा अश्विवनी चौबे को बक्सर जिला से उतारा जा सकता है. जनक राम के लिए सुरक्षित सीट खोजी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post शाह- नड्डा की सलाह पर मोदी ने तय किये भाजपा के 101 उम्मीदवार appeared first on Naya Vichar.