नया विचार सरायरंजन: प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बथुआ बुजुर्ग में शुक्रवार को विद्यालय के माध्यमिक उर्दू शिक्षक मो .कमरूल होदा की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार सुमन ने की। श्री सुमन ने मोहम्मद होदा के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके स्वास्थ एवं दीर्घ जीवन की मंगल कामना की। कार्यक्रम में मंच संचालन जीवविज्ञान शिक्षक विकास कुमार ने किया। शिक्षक विश्वनाथ राम ने उनके सेवाकाल को चित्रित किया। उनकी सहजता और उनके कुशल व्यक्तित्व पर वरीय शिक्षक रवींद्र मोहन कंठ ने विस्तृत प्रकाश डाला । शिक्षिका चंपिका ने कहा कि मोहम्मद होदा का हिंदी और उर्दू पर समान रूप से पकड़ थी। छात्र –छात्राओं में सर्वेश,मोनू आदि ने स्वागत गान गाया।शिक्षक समीर चन्द्र गौरव, संजीव , सत्येंद्र,रणधीर, संजना,शशिकला, सदरी, रेणु ,शारदा आदि ने भी मो .होदा के कार्यकाल पर अपने –अपने विचार रखे।