23- प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड क्षेत्र के मवि जयनगर के शिक्षक निर्मल कुमार सिंह को राज्य स्तरीय टीएलएम मेला 02 में गणित विषय के श्रेष्ठ 10 शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) में स्थान मिला है. यह मेला एससीईआरटी द्वारा 8 से 9 अप्रैल तक आयोजित किया गया. जिसमें पूरे बिहार से 315 प्रतिभागियों ने भाग लिया. टीएलएम के माध्यम से बच्चों में अवधारणा विकास विषय पर आयोजित पैनल चर्चा में एससीइआरटी निदेशक रश्मि प्रभा ने निर्मल कुमार सिंह की टीएलएम को मानक टीएलएम बताते हुए सराहा. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ व प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने सभी शिक्षण सामग्रियों का अवलोकन किया. निर्मल कुमार सिंह की इस सफलता पर स्कूल के प्रधानाध्यापक मुजाहिर आलम, सेवानिवृत्त शिक्षक अशोकानंद पाठक, मदन कुमार, रंजेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय छुरछुरिया, फारबिसगंज के शिक्षक व टीटीबी के बिंदु हिंदुस्तानी (किशनगंज) सहित भाजपा नेता दिव्य प्रकाश यादवेंदु विजय यादव, अशोक कुमार सिंह, सितांशु शेखर पिंटू,समाजसेवी सुमन सिंह, कौशल सिंह भदोरिया व अन्य लोगों ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post शिक्षक निर्मल कुमार सिंह को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार appeared first on Naya Vichar.