झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ, गोड्डा जिला इकाई की ओर से रविवार को गुलजारबाग स्थित संघ कार्यालय में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. यह शोकसभा बीडी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, महागामा के प्रधानाध्यापक हिदायत सिद्दीकी के असामयिक निधन पर आयोजित की गयी थी. सभा की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष ने की, जबकि सचिव समेत बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित थे. अध्यक्ष ने कहा कि हिदायत सिद्दीकी एक मृदुभाषी, मिलनसार और प्रतिभावान शिक्षक थे. उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने शिक्षक समाज के लिए प्रेरणास्रोत की भूमिका निभायी. सभा में उपस्थित सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ गोड्डा जिला इकाई समेत पूरा शिक्षक समाज इस दुःख की घड़ी में दिवंगत शिक्षक के परिवार के साथ खड़ा है. संघ की ओर से उनके परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post शिक्षक हिदायत सिद्दीकी के असामयिक निधन पर जताया शोक appeared first on Naya Vichar.