शिवहर: जिले के द्वितीय चरण के तहत 22-शिवहर विधानसभा क्षेत्र में आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर बुधवार को चौथे दिन दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इनमें स्वतंत्र प्रत्याशी संजय संघर्ष सिंह ने दूसरा नामांकन पत्र दाखिल किया, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश कुमार ने भी निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया. वहीं अब तक कुल आठ प्रत्याशियों द्वारा नामांकन रिसीट (एनआर) कटाई जा चुकी है, जिनमें श्वेता गुप्ता, जानकी देवी एवं राकेश कुमार झा शामिल हैं. नामांकन केंद्र पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डुमरी कटसरी प्रखंड के बीडीओ अरुण कुमार सिंह पूरे दिन हेल्प डेस्क पर बैठकर प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे.
नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है. जिला निर्वाचन कोषांग के अनुसार, 22-शिवहर विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,01,705 मतदाता हैं, जिनमें 1,60,960 पुरुष, 1,40,739 स्त्री एवं 6 तृतीय लिंग मतदाता हैं. इसके अतिरिक्त 4,275 दिव्यांग, 6,110 युवा (18-19 वर्ष आयु वर्ग) तथा 1,758 वृद्ध (85 वर्ष से अधिक आयु) मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post शिवहर में चौथे दिन दो प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र appeared first on Naya Vichar.