नया विचार मोरवा । मनरेगा भवन में पी ओ रंजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में आवास योजना में आवश्यकता को देखते हुए प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाकर जाॅब कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया। आवास योजना में जाॅब कार्ड की अनिवार्यता के कारण अधिकांश लाभार्थियों के पास जौब कार्ड नहीं होने से कठिनाई हो रही थी। जदयू प्रखंड अध्यक्ष शर्वेन्दु कुमार शरण आदि प्रतिनिधियों द्वारा अधिकारियों से समस्या समाधान के लिए आग्रह के पश्चात जिलाधिकारी की सहमति से पी ओ रंजीत कुमार ने अतिरिक्त डाटा आपरेटर की व्यवस्था कर प्रखंड मुख्यालय में ही शिविर लगाकर जौब कार्ड बनाने का निर्देश दिया है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि पिंटू कुमार गिरी, पंसस विष्णु देव सहनी, शर्वेन्दु कुमार,प्रवीण कुमार,बालिन्दर राय , सुरेश सिंह, राजेश सहनी, हेमनाथ राय,गौड़ी शंकर राम सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं कर्मी मौजूद थे।