बेगूसराय. संत निरंकारी मिशन द्वारा जिला स्तरीय रक्तदान शिविर सह मानव एकता दिवस में 156 लोगों ने रक्तदान किया.मानवता के मसीहा बाबा गुरुवचन सिंह जी की पवन स्मृति में जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन संपूर्ण निरंकारी जगत द्वारा देश एवं दूर देशों में रक्तदान शिविरों के आयोजन से मानव एकता दिवस के रूप मे मनाया गया. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव कल्याणार्थ हेतु संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा हिंदुस्तान वर्ष में स्थापित निरंकारी मिशन की लगभग सभी ब्रांचों सहित देश की राजधानी दिल्ली में रक्तदान शिविर जैसे महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सभी रक्तदाता स्वेच्छा पूर्वक सम्मिलित होकर पूरे जोश एवं उत्साह से रक्तदान किया. यह कार्यक्रम बेगूसराय में संत निरंकारी सत्संग भवन शाहपुर में भी किया गया.
सिविल सर्जन ने किया उद्घाटन
जिसका उदघाटन डॉ अशोक कुमार सिविल सर्जन सदर अस्पताल बेगूसराय ने किया.युग प्रवर्तक बाबा गुरुवचन सिंह जी ने सत्य के बोध द्वारा मानव जीवन को सभी प्रकार के भ्रमों से मुक्त करवाया साथ ही समाज उत्थान हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया. जिनमें सदा शादियां, नशा मुक्ति एवं युवाओं को स्पोर्ट्सो के प्रति प्रेरित किया. समाज में व्याप्त कुरीतियों के उस दौर के उपरांत बाबा हरदेव सिंह जी के प्रेरक संदेश रक्त नाड़ियां में बहे, न की नालियों में द्वारा सभी श्रद्धालुओं को एक नई सकारात्मक दिशा मिली. संत निरंकारी मिशन के मीडिया सहायक रमेश भगत ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह महाअभियान बेगूसराय के सभी 6 ब्रांचों को मिलाकर आयोजित किया गया. रक्तदान शिविर में रक्तदान से पूर्व की जाने वाली जांच एवं स्वच्छता की ओर विशेष रूप से ध्यान दिया गया.साथ ही रक्तदाताओं हेतु जलपान की समुचित प्रबंध व्यवस्था भी की गई | रक्तदान शिविरों में रक्त संग्रहित करने हेतु दिनकर ब्लड बैंक सदर अस्पताल बेगूसराय एवं रोटरी क्लब बेगूसराय के योग्य एवं प्रशिक्षित टीम द्वारा किया गया. भागलपुर की मुखी बहन छाया जी मानव एकता दिवस के अवसर पर सत्संग संत महात्माओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित रूप मे लोक कल्याण हेतु चलाया जा रहा यह महाअभियान निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की सेवा प्रदत्त सिखलाइओ को दर्शाते हुए एकत्व एवं मानवता का दिव्य संदेश प्रेषित कर रहा है. जिससे निरंकारी जगत का हर प्राणी प्रेरणा प्राप्त कर अपने जीवन को कृतार्थ कर रहा है. इस अवसर पर बेगूसराय के मुखी पूज्य दशरथ प्रसाद गुप्ता, प्रमोद पोद्दार, डॉ उमेश , राजेंद्र महतो एवं उत्तर प्रदेश के गायक हरि भजन ने संगत में अपने भजन द्वारा संगत को सुंदर बना दिया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post शिविर सह मानव एकता दिवस में 156 लोगों ने किया रक्तदान appeared first on Naya Vichar.