Stock Market: हिंदुस्तानीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में लगातार सात दिनों की तेजी के बाद गुरुवार को मुनाफावसूली का दौर देखने को मिला. बीएसई सेंसेक्स 315 अंक और एनएसई निफ्टी 82 अंक गिरकर बंद हुए. यह गिरावट हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के कमजोर तिमाही नतीजों, प्रमुख दिग्गज शेयरों में बिकवाली और वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के कारण आई.
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
- सेंसेक्स 315.06 अंक यानी 0.39% गिरकर 79,801.43 पर बंद हुआ.
- निफ्टी 82.25 अंक यानी 0.34% टूटकर 24,246.70 पर बंद हुआ.
- दिन के दौरान सेंसेक्स 391.94 अंक तक फिसल गया था.
- पिछले सात सत्रों में सेंसेक्स में 6,269 अंक (8.48%) और निफ्टी में 1,929 अंक (8.61%) की बढ़त हुई थी.
HUL के नतीजे बने गिरावट का कारण
हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ में 3.35% गिरावट दर्ज हुई, जिसके बाद शेयर में लगभग 4% की गिरावट आई. FMCG सेक्टर की प्रमुख कंपनियों के कमजोर प्रदर्शन ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया.
गिरावट वाले प्रमुख शेयर
- HUL, हिंदुस्तानी एयरटेल, ICICI बैंक
- जोमैटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, HCL टेक
- HDFC बैंक, कोटक बैंक, TCS, बजाज फाइनेंस
बढ़त वाले प्रमुख शेयर
- इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा
- अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, एशियन पेंट्स
वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेत
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख विनोद नायर के मुताबिक, हालिया तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफा निकाला. अमेरिका-चीन ट्रेड वार की अनिश्चितता ने वैश्विक बाजारों को कमजोर किया. एशिया में कोरिया और हांगकांग के बाजार गिरे, जापान और चीन के बाजार चढ़े. यूरोप में नकारात्मक रुख के साथ कारोबार हुआ. अमेरिकी बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए. ब्रेंट क्रूड 0.03% गिरकर 66.10 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
एफआईआई का रुख और बुधवार की तेजी
बुधवार को एफआईआई (FII) ने 3,332 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की थी. सेंसेक्स 520 अंक और निफ्टी 161 अंक की तेजी के साथ बंद हुए थे.
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को महंगा पड़ रहा हिंदुस्तान से पंगा, सर्जिकल स्ट्राइक के खौफ से शेयर बाजार में हाहाकार
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ वीके विजयकुमार के अनुसार, “कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले बेगुनाहों की जान लेने में सफल हो सकते हैं, लेकिन हमारी वित्तीय स्थिति और बाजारों पर मामूली असर भी नहीं डाल सकते. पाकिस्तान की नेतृत्वक अस्थिरता और खराब वित्तीय स्थिति हिंदुस्तानीय वित्तीय स्थिति और बाजारों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकती. बाजार आज यह संदेश दे सकते हैं और बुनियादी कारक अनुकूल हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का संकेत दिया है कि उनका फेड प्रमुख को हटाने का कोई इरादा नहीं है. इससे अमेरिकी बाजारों में स्थिरता दिखाई दे रही है. चीनी टैरिफ पर ट्रंप की टिप्पणी से संकेत मिलता है कि वह अमेरिका-चीन तनाव को कम कर सकते हैं. एफआईआई द्वारा धीमी खरीद हिंदुस्तानीय बाजारों के लिए एक मजबूत समर्थन है.
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानियों की आंत में नहीं पहुंचेगा भात, अगर हिंदुस्तान ने उठा दिया ये कदम
The post शेयर बाजार में मुनाफावसूली से सात दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 315 अंक लुढ़का appeared first on Naya Vichar.