सूर्यगढ़ा प्रखंड के कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया था शोक सभा सूर्यगढ़ा. सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत पत्रकार सुप्रिय सुमन को बुद्धिजीवियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी. शोकसभा को संबोधित करते हुए उपस्थित लोगों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने कहा कि वह नेक इंसान थे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह ने कहा कि पत्रकारिता जगत में सुप्रिय सुमन का पत्थर थे और यही कारण है कि उनकी असामयिक मौत ने हर कलमकार को झकझोर कर रख दिया है. मौके पर सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सहित कई लोगों ने अपनी बातें रखीं. उपस्थित लोगों ने दिवंगत पत्रकार सुप्रिय सुमन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बता दें कि बुधवार की तड़के लखीसराय टोल प्लाजा के समीप कार की ट्रक से हुई टक्कर में कार पर सवार लखीसराय में एक हिंदी दैनिक के संवाददाता सुप्रिय सुमन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. घटना के बाद लखीसराय जिलेभर में बुद्धिजीवियों में शोक व्याप्त है. मौके पर सूर्यगढ़ा नगर परिषद की सभापति के प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह, उपसभापति बालेश्वर सिंह, वार्ड पार्षद अभिषेक आनंद, चेंबर अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, जनसुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित सागर भाजपा के सूर्यगढ़ा नगर अध्यक्ष रौशन कुमार उर्फ सुग्गा झा, असीम सिन्हा, अनिल कुमार वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post शोक सभा में पत्रकार सुप्रिय सुमन को दी गयी श्रद्धांजलि appeared first on Naya Vichar.