कसबा (पूर्णिया). मंगलवार को तकरीबन संध्या 5 बजे नगर परिषद कसबा के महावीर चौक स्थित कोसी नदी धार के किनारे शौच करने गये 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत पैर फिसल जाने के कारण कोसी नदी धार में डूबने से हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान नगर परिषद कसबा के वार्ड संख्या 17 के गणेश ततमा के रूप में हुई है. मृतक का शव वार्ड संख्या 25 के पार्षद गौरव कुमार के द्वारा काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही कसबा अंचलाधिकारी रीता कुमारी, राजस्व अधिकारी हफीजुर्रहमान, राजस्व कर्मचारी चंदन कुमार, कसबा थाना के एसआई विजय कुमार सहित पुलिस बल घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्णिया भेज दिया गया. अंचलाधिकारी रीता कुमारी ने बताया कि मृतक परिजनों को जल्दी ही प्रशासनी नियमानुसार मुआवजा राशि दी जाएगी. वहीं कोसी नदी धार से मृतक का शव निकालने वाले वार्ड पार्षद गौरव कुमार ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि मृतक घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. उसके मौत से परिवार के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post शौच करने गये 55 वर्षीय व्यक्ति की कोशी नदी धार में डूबने से मौत appeared first on Naya Vichar.