जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक ओर जहां घाटी में माहौल तनावपूर्ण है, वहीं दूसरी ओर श्रीनगर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे सैलानियों को हवाई किराए में जबरदस्त वृद्धि का सामना करना पड़ रहा है. हालात यह हैं कि श्रीनगर से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे शहरों के लिए किराया सामान्य दिनों से 3 से 5 गुना तक ज्यादा बढ़ गया है, और एयरलाइंस कंपनियां आपदा को अवसर समझकर स्थिति का फायदा उठाकर मनमानी वसूली करती नज़र आ रही है. फिलहाल सामान्य दिनों में श्रीनगर से दिल्ली का एकतरफा किराया करीब ₹4,000 से ₹6,000 के बीच देखने को मिलता है, लेकिन पहलगाम में हुए हादसे के बाद यह ₹20,000 से ₹28,000 तक जा पहुंचा है. एक निजी एयरलाइंस कंपनी ने तो मौके को देखते हुए बिजनेस क्लास के लिए ₹62,000 तक की रकम वसूली है.
स्थानीय निवासी और पर्यटक दोनों इस मूल्यवृद्धि की घोर निंदा करते नज़र आरहें हैं. श्रीनगर एयरपोर्ट पर भारी संख्या में भीड़ देखी जा रही है, और टिकट काउंटरों पर यात्रियों का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. लेकिन सैलानी अब वहां से निकलने के लिए मुसीबत के समय में मोटी रकम भी चुकाने को तैयार हैं.
नागर विमानन मंत्री ने एयरलाइनों के साथ की आपात बैठक
नागर विमानन मंत्री के.राममोहन नायडू ने सभी एयरलाइन कंपनियों के साथ इक आपात बैठक की और श्रीनगर रूट पर अचानक किराया बढ़ोतरी के खिलाफ कड़े एडवायजरी जारी किए हैं. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करवाया कि सभी एयरलाइंस कंपनियां आम किराया स्तर बनाए रखें. केंद्रीय मंत्री ने एयरलाइनों को निर्देश दिए हैं कि हादसे का शिकार हुए मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने में राज्य प्रशासनों और स्थानीय प्रशासन का हाथ से हाथ मिलाकर पूरा सहयगो करें.
एक तरफ कश्मीरी कारोबारी मुफ्त में सहायता करते नज़र आरहे थे, दूसरी तरफ एविएशन कंपनियां आपदा को अवसर समझती नज़र आ रही थी
एकतरफ पहलगाम हादसे के बाद कश्मीर के होटल वाले, ऑटो-टैक्सी वाले, ढाबे वालों ने फंसे पर्यटकों के लिए सेवाएं जहां फ्री कर दीं. होटल वालों ने खाने के बदले पैसे नहीं लिए.ऑटो-टैक्सी वालों ने सवारियों को फ्री में गंतव्य तक छोड़ा. लेकिन हमारी एविएशन कंपनियों को देखिए, उन्होंने आपदा में अवसर ढूंढ लिया था.उन्होंने श्रीनगर से देश के विभिन्न एयरपोर्ट तक जाने वाले हवाई जहाज का किराया तीन से चार गुना ज्यादा बढ़ा दिया था.इसके बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और डीजीसीए ने उन्हें चेतावनी दी.लेकिन इसके बाद भी इसका असर थोड़े देर के लिए ही हुआ. आज फिर बढ़े हुए किराये दिख रहे हैं.
The post श्रीनगर से हवाई किराए में बढ़ोतरी: आपदा बना अवसर,आखिर केंद्र प्रशासन की चुप्पी क्यों? appeared first on Naya Vichar.