: अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले कार्यक्रम में आयेंगे. 30 गुम 58 में पूर्व सांसद को आमंत्रण पत्र देते कमेटी के लोग 30 गुम 59 में मुरगू में वाटर प्रूफ मंच तैयार करते प्रतिनिधि, गुमला सिसई प्रखंड के मुरगू स्थित बाबा चरैयानाथ धाम के समीप आठ दिवसीय श्रीशिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में लाखों लोग भाग लेंगे. मुख्य कथा वाचक के रूप में अंतर राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले कार्यक्रम में आयेंगे. कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गयी है. विशाल मंच का आयोजन किया जा रहा है. जिससे एक साथ एक लाख से अधिक लोग बैठ सके. इस कार्यक्रम में कई राज्यों से प्रमुख हस्ती भी भाग लेंगे. इसके लिए कई बड़े लोगों को आमंत्रण भी दिया गया है. कार्यक्रम के सचिव संजय राम विश्वकर्मा, मुख्य संरक्षक मनोज विश्वकर्मा व सहयोगी रंजीता वर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम 10 मई से 17 मई तक चलेगा. 10 मई को नागफेनी कोयल नदी तट से एक लाख 51 हजार लोगों द्वारा कलशयात्रा निकाली जायेगी. इसी दिन पंडित प्रदीप मिश्रा का भी स्वागत किया जायेगा. पहले दिन के कार्यक्रम की तैयारी भव्य रूप से चल रही है. नागफेनी से मुरगू गांव तक मुख्य सड़कों पर सिर्फ भक्तों की भीड़ रहेगी. वहीं 11 मई से लेकर 15 मई तक पूजा अर्चना, कथा, भंडारा व आरती कार्यक्रम होगा. 17 मई को कथा का विराम व गुरुदेव का विदाई समारोह होगा. संजय राम विश्वकर्मा ने कहा है कि कार्यक्रम की जिस प्रकार तैयारी चल रही है. हर दिन एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ कथा स्थल पर रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post श्रीशिव महापुराण कथा की तैयारी शुरू, मुरगू में आठ दिन चलेगा कार्यक्रम, लाखों लोग भाग लेंगे appeared first on Naya Vichar.