कोडरमा. पानी टंकी स्थित श्री दिगंबर जैन विद्यालय में मातृ दिवस मनाया गया. इस दौरान बच्चों की माताओं ने नृत्य, बैलून फुलाना, चॉकलेट रेस, सेव एंड बैलून तथा एक्सन बर्ड आदि स्पोर्ट्सों में उत्साह के साथ भाग लिया. अंजली गुप्ता, पूनम सेठ, पूजा सिंह, सीमा, नीतू आदि ने रैंप वॉक किया. विद्यार्थियों में प्रिया, सिया, अदिति, उन्नति, श्रेष्ठ, खशबू, रिया, श्रेया, श्रेयांश, रोहन ने मनमोहक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में रीता सेठी, किरण सेठी, रानी छाबड़ा, सुप्रिया गौरव, प्रियंका जैन, प्रतीक्षा आदि ने अहम भूमिका निभायी. मौके पर अभिषेक जैन, मुरारी सिंह, एकता जैन, वसंत कुमार, मानसी जैन, ब्रजेश कुमार, विनय गिरी, कुणाल शर्मा, ऋतु जैन, सोनल जैन, कोमल वर्णवाल, जूही सिंह, चांदनी कुमारी, सोनम कुमारी, सूरज प्रकाश, शुभम दारूका, आयुष सिंह आदि मौजूद थे़
सहोदया कांप्लेक्स के सचिव को दी गयी विदाई
कोडरमा. मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के समूह कोडरमा स्कूल सहोदया कांप्लेक्स की ओर से विदाई सह मनोनयन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सेक्रेड हार्ट स्कूल में वर्तमान सचिव सह कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य शर्मेंद्र साहू को विदाई दी गयी और नये पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया. शर्मेंद्र साहू ने संघ के प्रति आभार व्यक्त किया. इसी कार्यक्रम में सत्र 2025-26 के लिए नये पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया. इसमें सचिव के पद पर डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य केके सिंह व कोषाध्यक्ष के पद पर जीएस पब्लिक स्कूल के निदेशक नीतेश कुमार को मनोनीत किया गया़ वर्तमान अध्यक्ष व मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार और वर्तमान मीडिया प्रभारी व विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक अनिल कुमार को नये सत्र के लिए अपने-अपने पदों पर और एक वर्ष अवधि विस्तार कर दिया गया़ मौके पर संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, ग्रिजली विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ, सेक्रेड हार्ट के निदेशक प्रमोद कुमार, प्राचार्य प्रमोद शर्मा, मंजुला शर्मा मेमोरियल एकेडमी के एकेडमिक डायरेक्टर रामप्रवेश पांडेय, मेरिडियन अकादमी के प्राचार्य किशोर मिश्रा, नेशनल पब्लिक स्कूल के प्राचार्या तापसी प्रामाणिक, बीआर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक ओम प्रकाश राय, आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय से आदित्य राज व संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के उप प्राचार्य अमित कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post श्री दिगंबर जैन विद्यालय में मना मातृ दिवस appeared first on Naya Vichar.