दीपक 23
मुजफ्फरपुर.
पुरानी धर्मशाला चौक, स्थिति महामाया स्थान संतोषी माता मंदिर न्यास समिति की ओर से महामाया स्थान संतोषी माता मंदिर के प्रांगण के नवनिर्मित भवन में संतोषी माता की भव्य, दिव्य नवीन विग्रह (मूर्ति) की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आयोजन हो रहा है. तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन को लेकर संतोषी माता मंदिर के प्रांगण में मंदिर न्यास समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई . जिसमें तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा एवं आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. इसमें 29 से 31 मई तक होने जा रहा आयोजन पर चर्चा की गयी. सीढ़ी घाट से कलश यात्रा 28 मई को सुबह 6.30 से शुरू किया जायेगा. मौके पर श्याम सुंदर भीमसेरिया, अनिल सिन्हा, चंदन, शिवशंकर साहू, ओम प्रकाश सिंह, प्रणव भूषण मोनू, सज्जन शर्मा सहित कई अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post संतोषी माता की प्रतिमा की होगी प्राण-प्रतिष्ठा appeared first on Naya Vichar.