चर्च की स्त्रीओं ने आयोजित की अंतर्राष्ट्रीय स्त्री दिवस पर कार्यक्रम पूर्णिया. जिला स्थित चर्च की स्त्रीओं ने मिलकर संत पीटर कैंपस के परिसर में बड़े ही धूम धाम के साथ स्त्री दिवस मनाया. जिसमें 400 से भी ज्यादा स्त्रीओं ने भाग लिया. कार्यक्रम को प्रार्थना और दीप प्रज्वलित कर आरम्भ किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिशप फ्रांसिस तिर्की और पटना से आये फादर पंकज कुमार उपस्थित थे. अपने वक्तव्य में बिशप ने स्त्री सशक्तिकरण और जीवन के मूल सिद्धांत पर जोर दिया वहीं फादर पंकज कुमार ने स्त्रीओं के सामाजिक जीवन, आत्मिक जीवन और पारिवारिक जीवन के मूल्य और सिद्धांतों को बताया, साथ ही अन्य चर्च के प्रीस्ट जैकब दस, पास्टर शमूएल हेम्ब्रोम, डिकन बबलू मुर्मू, डिकन अनिल सोरेन, फादर छोटेलाल, फादर जॉर्ज इत्यादि पादरियों ने भी अपना आशीर्वाद और प्रार्थना स्त्रीओं के लिए किया. इस मौके पर उपस्थित स्त्रीओं ने भी अपनी बातों से एक दुसरे को प्रोत्साहित किया. इनमें मुख्य रूप से सिस्टर प्रेमा, डाॅ गारोती, राधिका नायर, आमेलडा मेरी, डॉ सुमन कनडुलना आदि शामिल रहे. कार्यक्रम मदर्स ऑफ़ इकिमुन्युकल चर्च के द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम की पहल मीना हांसदा, सिस्टर प्रेमा और डिकन सावना मुर्मू ने की.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post संत पीटर कैंपस में स्त्री दिवस पर 400 स्त्रीओं ने लिया हिस्सा appeared first on Naya Vichar.