प्रतिनिधि, बड़हरिया. प्रखंड की बहुआरा कादिर पंचायत के ज्योति स्त्री ग्राम संगठन शिवराज पुर व कमल जीविका स्त्री ग्राम संगठन, सिसवां में स्त्री संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ.शनिवार को बीपीएम नलिनीरंजन झा की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में कई स्त्रीओं ने योजनाओं से लाभान्वित होने व अपनी सफलता की कहानियों का बखान किया व स्त्रीओं का उत्साहवर्धन किया. इस मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैशी ने बताया कि प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के गांवों में चल रहे स्त्री संवाद कार्यक्रम ने सामाजिक बदलाव की नई तस्वीर पेश की है. इसमें स्त्रीएं प्रशासनी योजनाओं से लाभान्वित होकर अपने अनुभव साझा कर रही हैं व अन्य स्त्रीओं के लिए प्रेरणा बन रही हैं. जनसंवाद में स्त्रीओं को दी गयी योजनाओं की जानकारी भगवानपुर हाट. प्रखंड डेहरी में शनिवार को स्त्री जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार विशाल ने ग्रामीण स्त्रीओं एवं जीविका दीदियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए स्त्री विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान बीडीओ ने स्त्रीओं को सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रशासन स्त्रीओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है, और हर स्तर पर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. बीडीओ ने उपस्थित स्त्रीओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि उन्हें किसी भी योजना से जानबूझकर वंचित किया जा रहा है, तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन द्वारा स्त्रीओं को नौकरियों और चुनावों में आरक्षण दिया गया है, जिससे उनके सशक्तिकरण को गति मिल रही है. कार्यक्रम में जीविका दीदियों की भी सक्रिय भागीदारी रही.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post संवाद बन रहा है सामाजिक परिवर्तन का आधार appeared first on Naya Vichar.