गुमला. संवेदक संघ गुमला के चुनाव को लेकर उठी मांग व एक-दूसरे पर लग रहे आरोप के बाद जिला संवेदक संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता उर्फ गुडडू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. उन्होंने कहा है कि संगठन आज भी एकजुट है. यह संगठन संवेदकों पर हो रहे समस्याओं को लेकर बना है. परंतु अपनी ओछी मानसिकता के कारण कुछ बिचौलिये तत्व के संवेदकों द्वारा संगठन को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है. संवेदक संघ के किसी भी पदाधिकारी द्वारा पद का दुरुपयोग नहीं किया गया है और अगर वैसी कोई बात है, तो संगठन एक परिवार है. परिवार के बीच में बैठ कर इसका समाधान निकाला जा सकता है. संगठन अपने कार्यकाल को निष्ठा के साथ पूरी करेगा. संवेदकों द्वारा संगठन को जो सहयोग किया गया है. उसका पूरा ब्योरा संगठन के कोषाध्यक्ष नीरज कुमार से उन्हें जरूरत महसूस हो रही है और वे ले सकते हैं. कहा कि किन्हीं के कहने से संगठन भंग नहीं होता है. संगठन को भंग करने का अधिकार कार्यकारिणी के सदस्य व पदाधिकारियों के अविश्वास प्रस्ताव के बाद विशेष परिस्थिति में संगठन को भंग किया जा सकता है. परंतु वैसी किसी भी प्रकार की स्थिति नहीं है. बैठक बुलाने का अधिकार संगठन के सचिव को होता है. जो अपने व्यक्तिगत कार्यों से बाहर है. उनके आने के बाद आम सभा बुलायी जायेगी. विशेष परिस्थिति में पदाधिकारी व कार्यकारिणी की बैठक जल्द बुलायी जा रही है, जिसकी समाचार सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सदस्यों को दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post संवेदक संघ पर लगा आरोप निराधार : जिलाध्यक्ष appeared first on Naya Vichar.