वक्फ संशोधन बिल पर फिलहाल राज्यसभा में बहस हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह बिल आज ही राज्यसभा से भी पास हो जाएगा. इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने इस बिल के विरोध में आवाज उठाई है. गुरुवार शाम को उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट करके बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधा. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि मुझे अफसोस है कि आज के इस कठिन दौर में, जहां अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर हमला हो रहा है, मैं संसद में नहीं हूं. वरना मैं अकेला ही तुम लोगों के लिए काफी था.
संघी-भाजपाई नादानों,
तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक़्फ़ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है।
मुझे अफ़सोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूँ अन्यथा अकेला ही… pic.twitter.com/FqgyQpHc5F
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 3, 2025
मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हैं भाजपाई : लालू यादव
लालू यादव ने अपनी पोस्ट में कहा, “संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो, लेकिन हमने हमेशा वक्फ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है, और इसे लागू करवाने में मदद की है. मुझे अफसोस है कि आज के इस कठिन दौर में, जहां अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर हमला हो रहा है, मैं संसद में नहीं हूं, लेकिन मैं हमेशा आपके ख़्यालों, विचारों और चिंताओं में हूं. यह देख कर अच्छा लगता है कि मेरी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर मेरी प्रतिबद्धता, अडिगता और स्थिरता को आज भी महत्व दिया जा रहा है.”
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
आज ही हुआ है लालू यादव का ऑपरेशन
बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का गुरुवार को दिल्ली के अखिल हिंदुस्तानीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में सफल ऑपरेशन हुआ है. राजद प्रमुख पिछले दो दिनों से पीठ में गहरे जख्मों के कारण गंभीर रूप से बीमार थे, जिसके बाद उन्हें बुधवार की शाम पटना से एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली एम्स लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली AIIMS में हुआ लालू यादव का ऑपरेशन, ICU से जनरल वार्ड में हुए शिफ्ट
इसे भी पढ़ें : Waqf Bill : वक्फ बिल पास होते ही बागी हुए JDU के विधायक, बोले- कल सब नंगे हो गए
The post संसद में नहीं हूं, वरना अकेला ही काफी था…, वक्फ संशोधन के विरोध में लालू यादव ने अस्पताल से भरी हुंकार appeared first on Naya Vichar.