सुरसंड. भिट्ठा थाने की पुलिस ने श्रीखंडी भिट्ठा गांव स्थित कंटाही के समीप एनएच 227 पर मंगलवार की रात सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान त्रुटिपूर्ण कागजात व बगैर हेलमेट के सफर कर रहे बाइक चालकों से जुर्माना वसूल किया गया. वहीं, इस अभियान से बाइक चालकों में हड़कंप मचा रहा. कई बाइक चालक मार्ग बदलकर अपने गंतव्य को रवाना हुए. थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि उनके ही नेतृत्व में त्रुटिपूर्ण कागजात व बगैर हेलमेट के सफर कर रहे बाइक चालकों से जुर्माना की राशि वसूल की गयी है. मारपीट मामले का फरार आरोपित गिरफ्तार सुरसंड. भिट्ठा थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात कोरियाही गांव में छापेमारी कर मारपीट मामले में फरार आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि केस के अनुसंधानक प्रशिक्षु पुअनि कुश कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार रोहित कुमार झा के पुत्र आयुष कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अपह्त नाबालिग लड़की बरामद, कोर्ट में हुआ बयान सुरसंड. भिट्ठा पुलिस ने मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से कुछ दिन पूर्व अपहृत हुई एक नाबालिग लड़की समेत दो अपहृता को भिट्ठामोड़ मुख्य चौक के समीप से बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि बरामद दोनों अपहृता को 183 की बयान के लिए बुधवार को सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सघन वाहन चेकिंग अभियान, जुर्माना भी किया वसूल appeared first on Naya Vichar.