झाझा. पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद के निर्देश पर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में सोहजना चौक पर शुक्रवार की देर संध्या सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसमें थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने सहयोगियों के साथ कई वाहन जब्त किये व कई वाहनों से जुर्माना के तौर पर 26 हजार रुपये वसूला. एक लीटर महुआ शराब के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सोहजना चौक पर अभियान चलाया गया. इसमें हरना गांव निवासी विनोद यादव व मुन्ना कुमार को एक लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि विभिन्न वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया. मौके पर पुलिस पदाधिकारी कुंज बिहारी,गोविंद कुमार ,पूजा कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सघन वाहन जांच में 26 हजार रुपये वसूला जुर्माना, दो गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.