Vinod Kambli: एक समय था जब विनोद कांबली की कलाई से निकले स्ट्रोक्स क्रिकेट स्टेडियम में गूंजते थे. हिंदुस्तान के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे स्पोर्ट्सने वाले इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज की जिंदगी अब एक अलग मोड़ पर खड़ी है, जहां मैदान के शोर की जगह अस्पताल की खामोशी और आर्थिक संघर्ष ने ले ली है. दिसंबर 2024 में कांबली को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के चलते ठाणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मूत्र संक्रमण और शरीर में ऐंठन जैसी समस्याओं के बीच वह आर्थिक रूप से भी कमजोर हो चले हैं. लेकिन ऐसे कठिन दौर में क्रिकेट के एक और महान चेहरे ने दोस्ती और इंसानियत की मिसाल पेश की सुनील गावस्कर.
मुंबई के शिवाजी पार्क में कोच रमाकांत आचरेकर की स्मृति में हुए कार्यक्रम के दौरान गावस्कर ने वादा किया था कि वो कांबली के लिए कुछ करेंगे. अब वो वादा निभाया जा चुका है टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार गावस्कर की ‘चैम्प्स फाउंडेशन’ हर महीने कांबली को 30,000 रुपये की मदद और सालाना 30,000 रुपये की चिकित्सा सहायता देगी. गावस्कर और कांबली की मुलाकात जनवरी में वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ समारोह के दौरान भी हुई थी.
🚨 A GREAT GESTURE BY SUNIL GAVASKAR 🚨
Sunil Gavaskar foundation will provide 30,000 rs monthly for Vinod Kambli for rest of his life starting from April 1st and additional 30,000 rs annually for medical expenses. [Gaurav Gupta from TOI] pic.twitter.com/bLplVtymoH
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 15, 2025
दरअसल विनोद कांबली के बुरे दिनों के बारे में तब पता चला जब हिंदुस्तानीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने अपने बचपन के दोस्त विनोद कांबली से मुलाकात की थी. इसी मुलाकात के दौरान कांबली का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे, जिससे फैंस उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो गए थे. शिवाजी पार्क जिमखाना द्वारा साझा किए गए वीडियो में सचिन को कांबली से मिलते हुए देखा गया. कांबली काफी कमजोर नजर आए और अपनी सीट से उठ भी नहीं पाए, उन्होंने सचिन का हाथ काफी देर तक थामे रखा. जैसे ही सचिन आगे बढ़े, वह पल थोड़ा अजीब सा लग रहा था, जिसने कई फैंस को भावुक और हैरान कर दिया.
इस कहानी में एक और भावनात्मक मोड़ तब आया जब कांबली की पत्नी एंड्रिया हेविट ने एक पॉडकास्ट में बताया कि उन्होंने कभी तलाक लेने का फैसला किया था, लेकिन कांबली की असहाय स्थिति ने उन्हें रोक लिया. एंड्रिया के शब्दों में, “वो एक शिशु की तरह हैं… अगर मैं उन्हें छोड़ देती तो उनका ख्याल कौन रखता? कई बार जाने का मन किया, लेकिन फिर सोचती थी—क्या उन्होंने खाना खाया है? क्या वो ठीक से लेटे हैं? और फिर मैं कॉल करके उनका हाल पूछती थी. समझ जाती थी कि उन्हें मेरी ज़रूरत है.”
खैर, अब उनकी इस मदद के बाद कांबली को आर्थिक समस्या से बहुत हद तक संबल मिलेगा. कांबली को बीसीसीआई की ओर से भी आर्थिक सहायाता के रूप में पेंशन मिलती है. उन्हें बीसीसीआई से भी 30,000 रुपये ही मिलते हैं, ऐसे में मेडिकल सहायता के अलावा अतिरिक्त तीस हजार उनकी स्थिति सुधारने में जरूर मदद करेंगे.
पहली मुलाकात में आप… प्रीति जिंटा के सवाल पर प्रियांश का जवाब, शरमा गईं डिंपल गर्ल, देखें Video
धोनी जैसा एक्शन, बिना देखे कर दिया रन आउट, PSL मैच में दिखा गजब का ऐक्शन
काव्या मारन SRH में ले आईं एक और तबाही, लगाता है लंबे-लंबे छक्के, डबल सेचुरी से दहलाया था पंजाब, जानें कौन हैं स्मरण?
The post सचिन नहीं, विनोद कांबली के लिए ‘देवदूत’ बनकर आया ये दिग्गज, पेंशन जितनी रकम दिलाएगा हर महीने appeared first on Naya Vichar.