गोड्डा-महगामा सडक मार्ग पर मुफस्सिल के गोरसंडा गांव की घटना बांका. गोड्डा-महगामा सडक पर रविवार की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोरसंडा गांव के समीप बने डायवर्सन पर तेज रफ्तार बाइक सडक किनारे लगे सुरक्षा गार्ड से टकराकर दो युवक की मौत हो गयी. जबकि तीसरा युवक आईसीयू में भर्ती है. मृतक की पहचान बांका जिला के बांका शहर निवासी 28 बर्षीय अमित कुमार पिता शशिभूषण प्रसाद साह व धोरैया थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी 28 बर्षीय महेंद्र कुमार साह पिता देवनारायण साह के रूप में है. जबकि घायल व्यक्ति की पहचान गोड्डा निवासी 18 बर्षीय ऋषि कुमार पिता ओम प्रकाश साह में की गयी है. जानकारी के मुताबिक अमित कुमार, महेन्द्र कुमार साह व ऋषि कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर महगामा से गोड्डा आ रहे थे. रात करीब आठ बजे तेज रफ्तार बाइक गोरसंडा गांव के समीप क्षतिग्रस्त पुलिया के बगल में बने डायवर्सन पर लगे सुरक्षा गार्ड से टकरा गयी. जिससे तीनों युवक गड्डे में फेंका गया. जिसके कारण तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गये. इसी दौरान लुकलुकी गांव निवासी गुंजन कुमार और गोरसंडा गांव निवासी मोतीलाल पंडित एक ही बाइक पर सवार होकर उधर से गुजर रहे थे. जब दोनों की नजर घायलों पर पडी तो दोनों ने मिलकर एक ऑटो को रोककर तीनों घायलों को सदर अस्पताल गोड्डा पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने अमित कुमार व महेन्द्र कुमार साह को मृत घोषित कर दिया. जबकि ऋषि कुमार को आईसीयू में भर्ती किया गया. जहां घायल का इलाज चल रहा है. दोनों मृतक अविवाहित था. पुलिस परिजनों के पहुंचने का इंतजार कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सडक किनारे लगे सुरक्षा गार्ड से टकरायी बेकाबू बाइक, दो युवक की मौत appeared first on Naya Vichar.