नवादा न्यूज : हादसे में बाल-बाल बचे चालक और खलासी
प्रतिनिधि, सिरदला.
सिरदला थाना क्षेत्र के अमझरी गांव के समीप तिलैया कोडरमा रेलखंड के ओवरब्रिज के पास तेल से भरा टैंकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. सड़क से नीचे पलटने के बाद ट्रक चारों खाने चित हो गया और गाड़ी के कुल 14 पहिये आसमान की ओर ताकने लगे. मानों ऊपर वाले से मदद की गुहार लगा रहा हो. सूत्रों की मानें, तो हादसे के वक्त ट्रक ड्राइवर गाड़ी में ही फंसा रह गया. उसे काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने सुरक्षित ट्रक से बाहर निकाला. दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर सैकड़ों की तादाद में आसपास गांवों के ग्रामीण जुट गये और राहत बचाव करते हुए ड्राइवर और खलासी को सुरक्षित बाहर निकाला. गनीमत रही कि समय रहते ग्रामीणों का झुंड मौके पर पहुंच गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. प्राप्त जानकारी अनुसार, ड्राइवर अमझरी गांव का ही रहने वाला है, जो कल यानी गुरुवार को पश्चिम बंगाल के हल्दिया से करीब 36 टन रिफाइन तेल लेकर नेपाल के लिए निकला था. इसी बीच ड्राइवर को परिजनों द्वारा सूचना मिलती है कि गांव में परिवार के एक सदस्य की आकस्मिक मौत हो गयी है. इसके बाद शुक्रवार को ड्राइवर अपना गांव अमझरी पहुंचा था. वहां देर शाम हुई बारिश की वजह से सड़क किनारे मिट्टी काफी गिली हो गयी थी. फूल लोड ट्रक का पहिया सड़क से नीचे उतरने के बाद गिली मिट्टी में धंस गया और फिसलते हुए गड्ढे में जाकर ट्रक पलट गया. हालांकि, घटना में किसी जान की क्षति नहीं हुई है, लेकिन टैंकर में लोड माल का भरपूर नुकसान होने की समाचार मिली है. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि घटना की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गयी है. समाचार संकलन तक ट्रक गड्ढे में ही पलटा है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सड़क किनारे गड्ढे में पलटा तेल लदा टैंकर appeared first on Naya Vichar.