नया विचार सरायरंजन : घटहो थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर खजुरी चौर स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप विगत 18 फरवरी की शाम सड़क हादसे में घायल एक युवक की इलाज के दौरान सोमवार की सुबह मौत हो गई। मृतक की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के गंगसारा निवासी सत्य नारायण रजक के छोटे पुत्र मिथुन कुमार रजक (35 )के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि विगत 18 फरवरी की शाम अख्तियारपुर खजुरी चौर स्थित एक पेट्रोल पंप के निकट उक्त बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायरंजन ले जाया गया था, जहां उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए उसके बेहतर इलाज़ हेतु पटना रेफर किया गया था। इलाज़ के दौरान पटना स्थित एक निजी अस्पताल में सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह युवक का शव उसके पैतृक घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतक के शव को देखने लोगों की भारी भीड़ जुट गई। मृतक की मां सुनैना देवी,भाई अमरेश रजक,पत्नी रूणा देवी,बहन जुली कुमारी,सोनी कुमारी,व दो पुत्र अंशु कुमार(08),आंसू कुमार(05) का रो –रोकर बुरा हाल था। वहीं मृतक के घर सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा। सांत्वना देने वालों में संजीव कुमार इन्कलाबी, मंतोष रजक,वार्ड सदस्य प्रतिनिधि टुनटुन महतो,शिक्षक सुनिल कुमार रजक सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।