आमस. थाना क्षेत्र में सिहुली गांव के समीप जीटी रोड पर दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमस के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश प्रसाद ने बताया कि बुधवार की रात सिहुली गांव के समीप ट्रक व कार की टक्कर में जीटी रोड पर पश्चिम बंगाल के एक चिकित्सक का परिवार घायल हो गया है, जिन्हें अस्पताल लाया गया है. उन्होंने बताया कि घायल ताप्ती घोसाल, अचीटो कुमार घोष और अनन्या पाल घोष गंभीर रूप से घायल है. जिन्हें इलाज के बाद गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में डॉ सुमन पाल और और एक वर्षीय बालक स्वस्थ्य हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के लोग घायल appeared first on Naya Vichar.