जयपुर जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कधार बाजार के समीप तीखे मोड़ पर बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गयी. जबकि पीछे बैठी उसकी बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. मृतक की पहचान देवघर जिला के रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैया गांव निवासी लाल्टू पुझार के रूप में हुई है. जबकि जख्मी स्त्री की पहचान काल्हाडिंडा गांव निवासी वकील पुझार की पत्नी मेहरिया देवी के रूप में हुई है. उसका उपचार देवघर में चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार काल्हाडिंडा गांव से भाई बहन बाइक द्वारा झारखंड के तिलैया गांव जा रहे थे. जमदाहा-जयपुर मुख्य मार्ग सड़क पर कधार बाजार के समीप तीखे मोड़ पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दोनों घायलों का स्वास्थ्य उपकेंद्र जयपुर में प्राथमिक उपचार हुआ. फिर दोनों को बेहतर इलाज के लिए देवघर भेजा गया. जहां इलाज के दौरान लाल्टू पुझार की मौत हो गयी. पीड़ित परिवार में घटना को लेकर कोहराम मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सड़क दुर्घटना में भाई की मौत, बहन घायल appeared first on Naya Vichar.