पंजवारा. पंजवारा-भेड़ामोड़ मुख्य मार्ग पर बुधवार की दोपहर सड़क हादसे में एक स्त्री गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना पंजवारा थाना के समीप बाजार क्षेत्र में हुई. जानकारी के अनुसार, गोड्डा जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कौड़ी बहियार निवासी सोनू भगत अपनी पत्नी करिश्मा देवी और गोद में शिशु के साथ बांका जिला के इंग्लिश मोड़ स्थित अपनी बुआ के घर से लौट रहे थे. इसी दौरान पंजवारा थाना के पास मुख्य मार्ग पर बाइक के बगल से तेज रफ्तार में गुजर रही एक ई-रिक्शा में बाइक का साइड मिरर फंस गया. इससे संतुलन बिगड़ने पर पति-पत्नी सड़क पर गिर पड़े. हादसे में करिश्मा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उनके सिर पर गहरी चोटें आयी है. घटना की सूचना मिलते ही पंजवारा थाना के एसआइ रामप्रवेश प्रजापति मौके पर पहुंचे और घायल स्त्री को गश्ती वाहन से इलाज के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पंजवारा पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोड्डा ले गये. गनीमत रही कि हादसे के वक्त स्त्री के गोद में एक नवजात बच्चा भी था. करिश्मा देवी की सूझबूझ से बच्चा सुरक्षित रहा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सड़क दुर्घटना में स्त्री जख्मी, बाल-बाल बचा नवजात appeared first on Naya Vichar.