खगड़िया. सदर प्रखंड के माड़र उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या 14 में सड़क सह नाला निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर बुधवार को डीडीसी जांच करने पहुंचे. डीडीसी ने सड़क सह नाला निर्माण की जांच की. जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सुनील चौरसिया ने बताया कि पंचायत के वार्ड संख्या 14 में जिला परिषद योजना से लगभग 7 लाख 21 हजार रुपये की लागत से सड़क सह नाला का मरम्मति कार्य किया जा रहा है. यह सड़क पूर्व पैक्स अध्यक्ष मनोहर मंडल के घर से माड़र-रसौंक मुख्य पथ तक 287 फीट लम्बा सड़क का मरम्मत कार्य किया जा रहा है. सरपंच प्रतिनिधि रामदेव ठाकुर, रंजीत कुमार मंडल, पूर्व पैक्स अध्यक्ष मनोहर कुमार मंडल, आशीष कुमार, अमित कुमार ठाकुर, विक्रम कुमार, चंद्रदेव मंडल रविंद्र मंडल, पूर्व पंचायत समिति नित्यानंद मंडल ने बताया कि सड़क सह नाला निर्माण में अनियमितता नहीं बरती जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व मुखिया खालिद के समय में ही नाला सह सड़क निर्माण किया गया था, लेकिन संवेदक कार्य अधूरा छोड़ कर फरार हो गया. फिर से जिला परिषद योजना से सड़क सह नाला का मरम्मत कार्य किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सड़क सह नाला निर्माण में अनियमितता की डीडीसी ने की जांच appeared first on Naya Vichar.