हुसैनाबाद. वक्फ बिल के खिलाफ जुलूस में मुस्लिम समुदाय के साथ अन्य सामाजिक संगठनों व कई राजनैतिक दलों के लोगों ने भाग लिया. इसकी शुरुआत शहर के लंबी गली स्थित शेख मुजाहिद हुसैन के घर के समीप एहतेजाज इंतजामिया कमेटी परिसर से की गयी. जुलूस के पूर्व एक सभा का आयोजन किया गया, इसकी अध्यक्षता मुखिया अबूनशर सिद्दिकी ने की. संचालन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैयद मशरूर अहमद ने किया. मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि देश में इस तरह का माहौल कायम करना एक खास राजनैतिक दल का काम बन चुका है. जनता को भ्रमित करने के लिए यह असफल प्रयास कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने सबसे पहले इस बिल का विरोध किया था, इंडिया महागठबंधन के लोग इसका खुल कर विरोध कर रहे हैं. आज सड़क से संसद तक इस काले कानून का विरोध हो रहा है. इसलिए एनडीए प्रशासन को इसे वापस लेना होगा. मुखिया अबूनशर सिद्दिकी ने कहा कि मौजूदा केंद्र की मोदी प्रशासन मुसलमानों को टारगेट करके कानून लाती है, लेकिन देश के मुसलमान अब चुप नहीं रहेंगे. यह प्रशासन संविधान बदलने के लिए नये -नये हथकंडे अपना रही है, पहले एनआरसी और सीएए, तीन तलाक और अब वक्फ संशोधन कानून यह सब मुस्लिम समाज को परेशान करने की साजिश है. सभा के बाद जुलूस शहर की लंबी गली, मोकबरा रोड, पुरानी बाजार, गांधी चौक, अंबेडकर चौक मुख्य बाजार होते हुए अनुमंडल कार्यालय में पहुंचा, जुलूस के दौरान लोगों ने अपने हाथों में तख्ती, पोस्टर, वक्फ बिल वापस लो, मुसलमानों पर अत्याचार बंद करो, लिखा हुआ था. जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट मोड में थे. सभा स्थल से जुलूस के हर रूट पर पुलिस बल तैनात था. हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस मोहम्मद याकूब, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी जुलूस को लेकर काफी सक्रिय रहे. अनुमंडल कार्यालय में जुलूस पहुंचने के बाद स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव, शिया मस्जिद के इमाम सैयद शजीर रिज़वी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतनारायण सिंह, जुलूस के संरक्षक एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, अबू नशर सिद्दिकी, हाजी अब्बास कादरी, सैयद मशरूर अहमद, गयासुद्दीन सिद्दिकी, बसपा नेता अजय हिंदुस्तानी, निवर्तमान नगर अध्यक्ष शशि कुमार, रामाशंकर चौधरी सैयद तक्की रिज़वी, सैयद फिरोज हुसैन, मतीन खान, सज्जू खान, डॉ एजाज आलम, फिरोज सिद्दीकी उर्फ चंगेज ने संयुक्त रूप से अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा. मौके पर नवाजिश खान, आरजू खान ,जावेद खान, फिरोज सिद्दीकी उर्फ चंगेज, अफरोज आलम, महताब खान, जुबैर अहमद, अली इमाम, इमाम अली, जुल्फिकार अली, अशद हुसैन, इसरार आलम, नेहाल असगर समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे .
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सड़क से संसद तक विरोध, वक्फ संशोधन कानून वापस ले प्रशासन : विधायक appeared first on Naya Vichar.